रायपुर में सिंधी काउंसिल का सम्मान समारोह: ‘सैल्यूट टू सोल्जर’ में गूंजे देशभक्ति गीत, 12 पूर्व सैनिक हुए सम्मानित

Spread the love

रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (छत्तीसगढ़ इकाई) ने राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में “सैल्यूट टू सोल्जर” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर देश की सीमाओं पर सेवाएँ दे चुके 12 सेवानिवृत्त सैनिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सैनिकों के सम्मान में भावुक पल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशवासियों की देशभक्ति और भी प्रबल हुई है।” वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि “सैनिकों की चौकसी की वजह से ही नागरिक सुरक्षित नींद सो पाते हैं।”

काउंसिल के प्रदेशाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “देश की सेवा करने वाले सैनिकों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” हवलदार खेमचंद निषाद समेत अन्य पूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

बच्चों को भी मिला प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान विधायक सुनील सोनी ने केपीएस स्कूल के 150 बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कन्हैयालाल छूगानी (सिविल लाइन पंचायत अध्यक्ष) और गिरीश लहेजा (राम पंचायत अध्यक्ष) ने भी बच्चों को सम्मानित किया।

गीत-संगीत से गूंजा माहौल

गायक धीरज ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल ज्योतसिंघानी ने किया और आभार प्रदर्शन सिंधी काउंसिल के महामंत्री सुनील कुकरेजा ने किया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियाँ

इस आयोजन में सुनील सोनी, रमेश ठाकुर, ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, अकबर अली, कन्हैयालाल छूगानी, गिरीश लहेजा, सुनील कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, डॉ. एन. डी. गजवानी, रितेश वाधवा, महेश खिलनानी, संजय जयसिंह, निलेश तारवानी, सुमित आठवानी, सूर्यांश जेठानी, पवन लोहाना, मनीष तलरेजा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *