बलरामपुर में खौफनाक वारदात: नशे में भतीजे ने चाचा की हत्या कर बाड़ी में दबाया शव, बोला – “मैंने मार दिया, मुझे जेल भेज दो”

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में भतीजे ने अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के पीछे बाड़ी में गाड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी गांव वालों से खुद कहने लगा – “मैंने चाचा को कटारी से काट दिया और दफना दिया है, अब मुझे जेल भेज दो।”

कैसे हुआ पूरा मामला?

रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में रविवार रात मंगरू खैरवार (50) और उसके भतीजे संतोष खैरवार (30) के बीच शराब पीते समय झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि संतोष ने धारदार हथियार से चाचा के सिर और गले पर वार कर उसकी मौके पर ही जान ले ली।

हत्या के बाद आरोपी ने गड्ढा खोदकर शव को घर के पीछे बाड़ी में दफना दिया और वहीं पास बैठा रहा।

पुलिस की कार्रवाई

सुबह जब गांव में घटना की खबर फैली तो मंगरू का बेटा जीत लाल खैरवार आरोपी के घर पहुंचा। वहां संतोष ने बेखौफ होकर कह दिया कि उसने चाचा की हत्या कर शव को दफना दिया है।

सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने के लिए वाड्रफनगर एसडीएम को सूचना दी। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को गड्ढे से निकाला गया। फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी ने खुद कबूली जुर्म

पुलिस पूछताछ में संतोष ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि शराब के नशे में चाचा उससे गाली-गलौज कर रहे थे। बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं माने तो गुस्से में आकर उसने गड़ासे से हमला कर दिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने धारा 103 और 238 BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी संतोष खैरवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *