29 अगस्त से बिहार के राजगीर में शुरू हो रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अब पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश के खेलने की संभावना बढ़ गई है।
हॉकी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि –
“अगर पाकिस्तान अगले दो दिन में अपनी भागीदारी पर स्पष्ट जवाब नहीं देता, तो उसकी जगह बांग्लादेश को आमंत्रित किया जाएगा।”
क्यों खड़ा हुआ ये संकट?
करीब एक महीने पहले पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से इनकार कर दिया था। जबकि भारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा दिया जाएगा।
हॉकी इंडिया अधिकारी ने कहा –
➡️ “अगर वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) खुद नहीं आना चाहते तो यह हमारी समस्या नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश को विकल्प के तौर पर बुलाया गया है। अब हमें सिर्फ 48 घंटे का इंतजार करना होगा।”
बांग्लादेश की संभावना ज्यादा
फिलहाल न तो पाकिस्तान और न ही बांग्लादेश ने आयोजकों को आधिकारिक पुष्टि दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के हटने पर बांग्लादेश का खेलना लगभग तय है।
दांव पर वर्ल्ड कप टिकट
इस एशिया कप का महत्व इसलिए भी बड़ा है क्योंकि विजेता टीम सीधे 2026 वर्ल्ड कप (बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाला) खेलने का हक हासिल करेगी।
पाकिस्तान का सवाल – सुरक्षा की गारंटी?
PHF प्रमुख का कहना है कि – “भारत में हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? हमने आयोजकों से पूछा है कि सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी ताकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”
हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।