उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: एनडीए का दांव, इंडिया गठबंधन आज करेगा उम्मीदवार का ऐलान

Spread the love

भारत में उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बना दिया है। इसके जवाब में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक आज (19 अगस्त, मंगलवार) दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में बैठक कर साझा प्रत्याशी की घोषणा कर सकता है।

इंडिया ब्लॉक की बैठक और संभावित नाम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल रहेंगे। राहुल गांधी बिहार से ऑनलाइन जुड़ेंगे। विपक्ष इसे केवल चुनाव नहीं, बल्कि ‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा’ की लड़ाई के तौर पर दिखाना चाहता है। इसी रणनीति के तहत कुछ बड़े नामों पर मंथन चल रहा है–

  • मैलस्वामी अन्नादुरई: इसरो के पूर्व वैज्ञानिक, जिन्होंने चंद्रयान-1 अभियान को लीड किया।

  • तिरुचि सिवा: डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद।

  • तुषार गांधी: महात्मा गांधी के परपोते, जिनके नाम पर विपक्ष भाजपा के खिलाफ वैचारिक संघर्ष को तेज़ करना चाहता है।

  • इसके अलावा महाराष्ट्र से एक दलित नेता का नाम भी संभावित है, ताकि सामाजिक न्याय के एजेंडे को मजबूती मिले।

राधाकृष्णन की सक्रियता

एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंगलवार सुबह संसद में एनडीए नेताओं की अहम बैठक भी बुलाई गई है।

मुकाबले का राजनीतिक महत्व

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह चुनाव केवल उपराष्ट्रपति पद का नहीं है, बल्कि इसके जरिए 2029 की राह और विपक्ष-सरकार के बीच वैचारिक संघर्ष का भी संकेत मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *