फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का सोमवार को निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते हाल ही में उन्हें मुंबई के ठाणे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
44 साल लंबा करियर, 125 फिल्में और 95 टीवी शो
लगभग साढ़े चार दशक लंबे करियर में अच्युत पोतदार ने हिंदी और मराठी सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए। उन्होंने 125 से अधिक फिल्मों, 95 टीवी धारावाहिकों, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में काम किया। उनकी मौजूदगी विधु विनोद चोपड़ा की लगभग हर फिल्म में देखी जाती थी।
आर्मी से लेकर इंडियन ऑयल तक का सफर
22 अगस्त 1934 को जबलपुर (मध्यप्रदेश) में जन्मे अच्युत पोतदार ने पढ़ाई पूरी करने के बाद रीवा में प्रोफेसर के रूप में काम किया। इसके बाद वे भारतीय सेना में भर्ती हुए और 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। सेना से बाहर आने के बाद उन्होंने 25 साल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में बतौर एग्जीक्यूटिव नौकरी की और 1992 में वहां से सेवानिवृत्त हुए। इसी दौरान उन्होंने नाटकों में अभिनय शुरू किया, जिसने आगे चलकर उन्हें फिल्मों और टीवी तक पहुंचा दिया।
यादगार फिल्में और लोकप्रिय किरदार
अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है और अर्ध सत्य जैसी फिल्मों से की। बाद में वे तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, दामिनी, दिलवाले, इश्क, वास्तव, हम साथ-साथ हैं, लगे रहो मुन्ना भाई, भूतनाथ, दबंग 2 और आर राजकुमार जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बने।
3 इडियट्स का ‘कहना क्या चाहते हो’ डायलॉग अमर
2009 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में उन्होंने प्रोफेसर का किरदार निभाया था। उनका डायलॉग “कहना क्या चाहते हो” आज भी दर्शकों की जुबान पर है और सोशल मीडिया पर मीम के रूप में खूब इस्तेमाल होता है।