AUS vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, रबाडा चोटिल होकर बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला क्रैर्न्स में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

रबाडा बाहर, दो खिलाड़ियों को मौका

मैच से कुछ ही देर पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज कागिसो रबाडा टखने की चोट (एंकल इन्फ्लेमेशन) के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। रबाडा की गैरमौजूदगी में डिवाल्ड ब्रेविस और प्रेनेलन सुब्रायन को वनडे डेब्यू का मौका मिला।

ब्रेविस हाल ही में टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अब पहली बार वनडे फॉर्मेट में उतरे हैं। वहीं सुब्रायन ने पिछले महीने टेस्ट डेब्यू किया था और अब वनडे में भी कदम रख दिया है।

साउथ अफ्रीका का युवा कॉम्बिनेशन

टीम में क्वेना माफाका भी शामिल किए गए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछली चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेले थे। हेनरिक क्लासेन ने संन्यास ले लिया है, डेविड मिलर उपलब्ध नहीं हैं और मार्को जानसेन चोटिल हैं। ऐसे में टीम का दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर है।

मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने हमेशा की तरह टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। यह उनका बतौर कप्तान 21वां टॉस था और उन्होंने हर बार पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है।

इस मैच में ट्रैविस हेड मार्श के साथ ओपन करेंगे। मार्नस लाबुशेन को नंबर तीन और कैमरन ग्रीन को चौथे स्थान पर बैटिंग की जिम्मेदारी दी गई है। ग्लेन मैक्सवेल के संन्यास के बाद एरोन हार्डी को शामिल किया गया है। वहीं तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी वापसी हुई है। नियमित कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया:
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, एरोन हार्डी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

दक्षिण अफ्रीका:
एडेन मार्करम, रायन रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डिवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *