छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सेक्टर-10 से एक खतरनाक करतूत का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में एक कपल चलती बाइक पर स्टंट और रोमांस करता दिखाई दे रहा है।
बाइक की टंकी पर बैठी युवती
वीडियो में युवक बुलेट (नंबर CG 07-CO 7820) चला रहा है, जबकि युवती बाइक की टंकी पर बैठकर उससे लिपट गई। दोनों इस दौरान सड़क पर बिना हेलमेट घूमते रहे। युवती झूमते हुए अपने बॉयफ्रेंड को पकड़कर रोमांटिक अंदाज़ दिखाती नजर आई।
राहगीरों ने बनाया वीडियो
यह खतरनाक नजारा देख राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोग इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं।
पहचान अभी नहीं
अब तक युवक और युवती की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह करतूत न केवल कपल की जान जोखिम में डालती है, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है।
ASP की सख्त टिप्पणी
इस मामले पर यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा ने कहा—
-
यह सस्ती लोकप्रियता पाने का बेहद गलत तरीका है।
-
यातायात नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है।
-
ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
युवक-युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।राहगीरों ने कपल को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।