रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ का आंदोलन लगातार जारी है। आज मितानिन दीदियां तूता धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी।
सरकार से वादाखिलाफी का आरोप
संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने कहा कि सरकार ने अब तक अपने वादों को पूरा नहीं किया है। मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) के अंतर्गत शामिल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह मांग पूरी नहीं हुई। इसी नाराज़गी के चलते मितानिन अब आंदोलनरत हैं।
7 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना
प्रदेशभर की मितानिनें 7 अगस्त से नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं। अलग-अलग तारीखों पर संभागवार रैली और प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। 7 अगस्त को रायपुर संभाग की मितानिनों ने सबसे पहले इस आंदोलन में भाग लिया।
3 सूत्रीय मांगें
-
NHM के तहत सभी को शामिल करना
-
वादों का तत्काल पालन
-
मितानिनों के कार्य का उचित सम्मान और सुरक्षा