Toyota Camry Sprint Edition भारत में लॉन्च: दमदार माइलेज, नया स्पोर्टी लुक और एडवांस्ड फीचर्स

Spread the love

नई दिल्ली। टोयोटा ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कैमरी का पहला स्पेशल एडिशन – Sprint Edition भारत में उतार दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹48.50 लाख रखी गई है। यह एडिशन नवंबर 2024 में लॉन्च हुई 8वीं जनरेशन कैमरी पर आधारित है।

इंजन और परफॉर्मेंस

कैमरी स्प्रिंट एडिशन का मैकेनिकल सेटअप स्टैंडर्ड हाइब्रिड वर्ज़न जैसा ही है। इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन और टोयोटा का 5th जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम मिलता है। दोनों का संयुक्त पावर आउटपुट 230 पीएस है और इसे E-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 25.49 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। साथ ही बैटरी पर 8 साल/1.6 लाख किमी की वारंटी भी दी गई है।

डिजाइन और एक्सटीरियर

इस एडिशन को अलग पहचान देने के लिए कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं।

  • डुअल-टोन पेंट स्कीम (बॉडी कलर + मैट ब्लैक रूफ/बोनट/बूट)

  • मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • नई स्पोर्ट्स बॉडी किट

  • मॉडिफाइड फ्रंट व रियर बंपर

  • रियर स्पॉइलर

इन बदलावों के चलते कैमरी अब और ज्यादा स्पोर्टी व आक्रामक लुक में नजर आती है।

इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की ओर लग्जरी और टेक्नोलॉजी का खास ध्यान रखा गया है।

  • एम्बिएंट लाइटिंग और डोर वार्निंग लैंप

  • 10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (मेमोरी के साथ)

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • वायरलेस चार्जिंग

  • हेड-अप डिस्प्ले

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • Toyota Safety Sense 3.0 पैकेज

सुरक्षा के लिहाज से इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, प्री-कोलिजन सिस्टम, ऑटो हाई बीम, 9 एयरबैग्स और 360° कैमरा शामिल हैं।

कलर ऑप्शंस

स्प्रिंट एडिशन को 5 डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है – रेड, ग्रे, ब्लू और व्हाइट, सभी में मैट ब्लैक रूफ का कॉम्बो दिया गया है।

खरीदना चाहिए या नहीं?

इंजन व परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसका नया स्पोर्टी डिज़ाइन, डुअल-टोन कलर और एडवांस्ड फीचर्स इसे और आकर्षक बना देते हैं। यह खासकर उन ग्राहकों के लिए सही विकल्प है, जो एक हाइब्रिड सेडान में स्टाइल, कंफर्ट और दमदार माइलेज चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *