मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होने जा रही है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा।
बीसीसीआई हेडक्वार्टर, मुंबई में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर टीम की घोषणा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक टीम का खाका लगभग तैयार है, हालांकि कुछ खिलाड़ियों को लेकर चयनकर्ताओं के बीच चर्चा जारी है। माना जा रहा है कि इस बार शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी जगह मिल सकती है।