मोदी सरकार का बड़ा फैसला: राजस्थान में 1507 करोड़ की लागत से बनेगा नया कोटा-बूंदी एयरपोर्ट

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार (19 अगस्त 2025) को हुई कैबिनेट बैठक में राजस्थान को बड़ी सौगात दी गई। सरकार ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना पर कुल 1507 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


एयरपोर्ट की खास बातें

  • एयरपोर्ट पर 3200 मीटर लंबा रनवे बनाया जाएगा।

  • 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में टर्मिनल भवन तैयार होगा।

  • हर साल लगभग 20 लाख यात्री यहां से सफर कर सकेंगे।


कोटा क्यों खास है?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोटा केवल एक औद्योगिक केंद्र ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा शैक्षणिक हब भी है। हर साल लाखों छात्र यहां कोचिंग के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा एयरपोर्ट पुराना हो चुका है और उसमें आधुनिक सुविधाओं की कमी है। नया एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र में आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को नई रफ्तार मिलेगी।


ओडिशा को भी बड़ी सौगात

बैठक में ओडिशा के लिए भी बड़ी सड़क परियोजना को मंजूरी मिली।

  • कटक से भुवनेश्वर के बीच बनेगा एक्सेस-कंट्रोल्ड लिंक रोड

  • लागत: 8308 करोड़ रुपए

  • यह 6-लेन रिंग रोड यातायात का दबाव कम करेगी और ढांचागत विकास को गति देगी।


भारत में हवाई नेटवर्क का विस्तार

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2014 तक देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे। लेकिन पिछले 11 वर्षों में यह संख्या बढ़कर 162 हो गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर कोने को बेहतर हवाई संपर्क उपलब्ध कराया जाए।


यह कदम न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए कनेक्टिविटी और विकास का नया रास्ता खोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *