एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Spread the love

सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान; जायसवाल और सुंदर रिजर्व में

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान किया।
इस बार भी कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगा, जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।


टूर्नामेंट शेड्यूल

  • आयोजन स्थल: UAE (पाकिस्तान के इनकार के बाद भारत ने बदला वेन्यू)

  • शुरुआत: 9 सितंबर 2025

  • भारत का पहला मैच: 10 सितंबर को UAE के खिलाफ


टीम सिलेक्शन की 3 बड़ी बातें

  1. गिल उपकप्तान – गिल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन IPL में 650 रन बनाने के बाद उन्हें एशिया कप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई।

  2. सिराज और सुंदर बाहर – मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को इस बार टीम से बाहर रखा गया है। सुंदर और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व प्लेयर बनाया गया है।

  3. बुमराह की वापसी – स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लंबे इंतजार के बाद टी-20 टीम में लौटे हैं। उन्होंने पिछला मैच 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था।


भारत-पाकिस्तान की संभावित भिड़ंतें

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की तीन बार टक्कर हो सकती है:

  • पहला मुकाबला: 14 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

  • दूसरा मुकाबला: 21 सितंबर (सुपर-4 स्टेज में)

  • तीसरा मुकाबला: 28 सितंबर (अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं)


ग्रुप स्टेज

  • ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान

  • ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

भारत के मैच:

  • 10 सितंबर – UAE से

  • 14 सितंबर – पाकिस्तान से

  • 19 सितंबर – ओमान से


एशिया कप का इतिहास

  • पहली बार आयोजन: 1984

  • अब तक कुल: 16 संस्करण

  • भारत: 8 बार विजेता

  • श्रीलंका: 6 बार

  • पाकिस्तान: 2 बार


विवाद और विरोध

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों पर सवाल उठे हैं। विपक्षी नेताओं और पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान से खेलने का विरोध जताया है। हाल ही में भारत ने WCL और हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से भी इनकार किया था।


विमेंस टीम का भी ऐलान

मेंस टीम के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी घोषित की गई।

  • कप्तान: हरमनप्रीत कौर

  • उपकप्तान: स्मृति मंधाना

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 30 सितंबर, भारत

  • पहला मैच: श्रीलंका के खिलाफ, बेंगलुरु

महिला स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।


अब क्रिकेट फैन्स की नजरें भारत-पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंतों पर टिकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *