‘स्त्री यूनिवर्स’ की अगली पेशकश थामा का टीज़र लॉन्च हो चुका है और फैन्स इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। मैडॉक फिल्म्स की इस हॉरर-ड्रामा में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, लेकिन अचानक कहानी करवट बदलती है और अंधेरे का साया छा जाता है।
टीज़र की झलक
आयुष्मान की आवाज़ से टीज़र की शुरुआत होती है – “क्या तुम मेरे बिना 100 साल जी पाओगी?” रश्मिका का जवाब आता है – “एक पल भी नहीं।”
रोमांस से भरे दृश्यों के बीच अचानक डर, चीखें और सन्नाटा कहानी को रहस्यमयी मोड़ पर ले जाता है।
♂️ नवाज़ुद्दीन का वैम्पायर अवतार
फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ‘यक्षासन – अंधेरे का बादशाह’ बनकर एंट्री लेते हैं। उनका वैम्पायर लुक अब तक का सबसे खतरनाक बताया जा रहा है।
बाकी स्टारकास्ट
-
आयुष्मान खुराना – ‘आलोक’, इंसानियत की आख़िरी उम्मीद
-
रश्मिका मंदाना – ‘ताड़का’, रोशनी की पहली किरण
-
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी – ‘यक्षासन’, अंधेरे का सम्राट
-
परेश रावल, फैज़ल मलिक (पंचायत फेम) अहम रोल में
-
मलाइका अरोड़ा का स्पेशल डांस नंबर
स्त्री यूनिवर्स की चौथी फिल्म
‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी कड़ी है। इससे पहले ‘स्त्री’ (2018), ‘भेड़िया’ (2022), ‘मुंज्या’ (2024) और ‘स्त्री 2’ (2024) रिलीज़ हो चुकी हैं।
थामा को आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।