पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2025 के नतीजों में देरी के बीच अब बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी की है। SC, ST और OBC उम्मीदवारों को 21 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक अपनी वैध जाति प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर अपलोड करनी होगी।
⚖️ कोर्ट के आदेश के बाद बदला शेड्यूल
7 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट ने पाया कि पहले जारी मेरिट लिस्ट OBC आरक्षण नियमों के अनुरूप नहीं थी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि—
-
2010 से पहले अधिसूचित 66 OBC वर्गों को 7% आरक्षण का लाभ मिले।
-
WBJEEB नई मेरिट लिस्ट तैयार करे और पूरी प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी की जाए।
️ सर्टिफिकेट अपलोड करने की नई विंडो
WBJEEB नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों को:
-
पोर्टल पर जाकर अपना जाति/जनजाति/समुदाय नाम दर्ज करना होगा
-
संबंधित प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा
⏰ डेडलाइन – 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
⛔ जो अभ्यर्थी समय पर अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें आरक्षित श्रेणी में काउंसलिंग का लाभ नहीं मिलेगा।
रिज़ल्ट में देरी और विरोध
-
परीक्षा: 27 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट में हुई थी।
-
नतीजे: पहले 7 अगस्त को जारी होने थे, लेकिन आरक्षण विवाद और कोर्ट केस के कारण टल गए।
-
विरोध: ABVP समेत कई छात्र संगठनों ने बिकाश भवन (शिक्षा विभाग मुख्यालय) के बाहर प्रदर्शन कर तत्काल परिणाम घोषित करने की मांग की है।