OTT पर धमाका: अब घर बैठे देखिए पवन कल्याण की मेगा फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लु’ – क्लाइमैक्स कर देगा हैरान!

Spread the love

तेलुगु सिनेमा की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लु’ अब सीधे ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। पावर स्टार पवन कल्याण, बॉबी देओल और निद्धि अग्रवाल स्टारर यह पीरियड-ड्रामा 20 अगस्त से अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्लेटफॉर्म ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

सिनेमाघरों से ओटीटी तक का सफर

24 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ हुई इस बिग बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखाया। भारत में लगभग ₹84.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹113.85 करोड़ की कमाई के बाद अब मेकर्स ओटीटी से नई उम्मीद लगाए बैठे हैं।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

निर्देशक कृष और ज्योति कृष्णा की यह फिल्म दो भागों में बनी एक ऐतिहासिक गाथा है।

  • पवन कल्याण फिल्म में ‘वीरा मल्लु’ नाम के एक डकैत का किरदार निभा रहे हैं।

  • बॉबी देओल ने मुगल सम्राट औरंगज़ेब का रोल किया है।

  • वहीं, निद्धि अग्रवाल भी अहम किरदार में नजर आती हैं।

कहानी मुगलकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां वीर मल्लु को औरंगज़ेब के खज़ाने से मशहूर कोहिनूर हीरा निकालने का टास्क मिलता है। इसमें विद्रोह, संघर्ष और उस दौर में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है।

क्यों देखें फिल्म?

भले ही थिएटर में फिल्म को औसत रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके शानदार विज़ुअल्स, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और हैरतअंगेज क्लाइमैक्स की वजह से ‘हरी हरा वीरा मल्लु’ ओटीटी दर्शकों के लिए एक खास अनुभव साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *