भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता अब खत्म हो चुका है। शादी के पाँच साल बाद हुए इस तलाक पर पहली बार धनश्री ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कोर्ट में बिताए इमोशनल पलों और चहल की विवादित “बी योर ओन शुगर डैडी” वाली टी-शर्ट पर खुलकर बात की।
“कोर्ट में खुद को रोक नहीं पाई”
धनश्री ने ‘ह्यूमन ऑफ बॉम्बे’ के पॉडकास्ट में कहा –
“वो दिन आज भी मेरी आंखों के सामने ताज़ा है। जजमेंट आने ही वाला था और मैं मानसिक रूप से तैयार भी थी, लेकिन खुद को रोक नहीं पाई। कोर्ट में सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगी थी। उस वक्त समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे अंदर क्या चल रहा है।”
चहल की ‘Sugar Daddy’ टी-शर्ट पर रिएक्शन
तलाक के दिन चहल ब्लैक टी-शर्ट में कोर्ट पहुंचे थे, जिस पर लिखा था – “Be Your Own Sugar Daddy”। इसने सोशल मीडिया पर जमकर हलचल मचाई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री बोलीं –
“मुझे तो उस वक्त कुछ पता ही नहीं था क्योंकि मैं अंदर थी। बाद में वीडियो देखकर लगा – ‘भाई, ये मैसेज देना था तो वॉट्सऐप कर देते, टी-शर्ट पहनने की क्या ज़रूरत थी?’”
तलाक के बाद मजबूती से खड़ी रहीं
धनश्री ने कहा –
“ऐसे हालात में मज़बूत रहना बहुत ज़रूरी है। मैं हमेशा मैच्योरिटी को चुनती हूं। पब्लिक को खुश करने के लिए किसी की इज़्ज़त नहीं उछालूंगी। समाज और परिवार दोनों का सम्मान बनाए रखना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं पर हमेशा रिश्ते निभाने और सब कुछ संभालने का दबाव डाला जाता है। लेकिन तलाक के बाद उन्हें आसानी से लेबल दे दिया जाता है।
चहल के लिए हमेशा खड़ी रहीं
धनश्री ने अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा –
“मैंने हमेशा अपने पार्टनर के लिए खड़े होकर उनका साथ दिया। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ में मैं उनके साथ थी। शायद इसी वजह से उस दिन मेरी भावनाएं इतनी ज्यादा बाहर आ गईं।”
रिश्ता और अंत
याद दिला दें कि चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। लेकिन 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।