ICC की ताज़ा वनडे बैटर्स रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम अचानक लिस्ट से गायब हो गया है। पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग (13 अगस्त) में रोहित नंबर-2 और विराट नंबर-4 पर थे, लेकिन इस हफ्ते दोनों ही खिलाड़ियों का नाम टॉप-5 से बाहर है।
तकनीकी गड़बड़ी की आशंका
संभावना जताई जा रही है कि यह ICC की ओर से कोई गलती या तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। इससे पहले भी ICC की रैंकिंग में गलतियां हो चुकी हैं। जनवरी 2022 में भारत को गलती से टेस्ट की नंबर-1 टीम घोषित कर दिया गया था, जिसे ढाई घंटे बाद सुधारा गया।
ताज़ा टॉप-5 ODI बैटर्स
-
शुभमन गिल – 784 अंक (नंबर-1)
-
बाबर आज़म – 739 अंक (नंबर-2)
-
श्रेयस अय्यर भी टॉप-10 में मौजूद एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
गिल लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते टॉप पर बरकरार हैं, जबकि बाबर आज़म दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
रोहित-कोहली का आखिरी ODI
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार फरवरी 2025 में UAE में हुई चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। इसी टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित की शानदार पारी ने भारत को 10 साल बाद ICC ODI ट्रॉफी दिलाई थी।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग
-
केशव महाराज (द. अफ्रीका) – 687 अंक, नंबर-1 (2 स्थान की छलांग)
-
महीश तीक्षणा (श्रीलंका) – 671 अंक, नंबर-2
-
कुलदीप यादव (भारत) – 650 अंक, नंबर-3 (1 स्थान की गिरावट)
महाराज का यह अब तक का करियर बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट झटके थे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ICC जल्द ही इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करता है और रोहित-कोहली के नाम रैंकिंग में वापस आते हैं या फिर ये कोई बड़ा बदलाव है।