MP NEET UG 2025: नई सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, देखें ओपनिंग- क्लोजिंग रैंक

Spread the love

मध्यप्रदेश में मेडिकल एडमिशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट!
डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), MP ने पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट कैंसल करने के बाद अब संशोधित लिस्ट जारी कर दी है।

उम्मीदवार dme.mponline.gov.in पर जाकर MBBS और BDS दोनों कोर्स की सीट अलॉटमेंट लिस्ट के साथ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2025 चेक कर सकते हैं।


क्यों रद्द हुई पहली लिस्ट?

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर बुरहानपुर के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर को इस साल BDS एडमिशन से रोक दिया गया।

  • इस कारण काउंसलिंग मैट्रिक्स से 100 BDS सीटें हटानी पड़ीं।

  • नतीजतन, 18 अगस्त 2025 को जारी पहली लिस्ट रद्द करनी पड़ी।


रिपोर्टिंग की डेडलाइन

नई लिस्ट के तहत जिन स्टूडेंट्स को सीट मिली है, उन्हें:

  • 23 अगस्त 2025 तक कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

  • रिपोर्टिंग के समय साथ ले जाना होगा:

    • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

    • सीट अपग्रेडेशन का विकल्प

    • एफिडेविट (इसमें शर्त होगी कि अगर अपग्रेड नहीं मिला तो ग्रामीण सेवा देनी होगी और सीट-लीविंग बॉन्ड लागू होगा)।


इस बार देरी क्यों हुई?

  • काउंसलिंग डेट्स बार-बार बदली गईं

  • कुछ छात्रों की परीक्षा के दौरान बिजली कटने से रिजल्ट रुका

  • कोर्ट के आदेश के बाद ही रिजल्ट जारी हो पाया

अब संशोधित लिस्ट आने से स्टूडेंट्स को आखिरकार राहत मिली है।


अगर आपने अभी तक नई लिस्ट नहीं देखी है तो तुरंत DME की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अलॉटेड सीट व रैंक चेक करें।
⏳ रिपोर्टिंग की डेडलाइन नजदीक है, देरी न करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *