अनुराग कश्यप का AI फिल्म पर गुस्सा: ‘क्रिएटर्स से धोखा, विजय सुब्रमण्यम गटर में होना चाहिए’

Spread the love

AI-जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल’ पर इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म और इसके प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम पर जमकर हमला बोला।


अनुराग कश्यप का गुस्सा

इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुराग ने लिखा:

  • “बधाई हो विजय सुब्रमण्यम। जो खुद क्रिएटर्स और आर्टिस्ट्स को रिप्रजेंट करते हैं, वही अब AI से बनी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये क्रिएटर्स के साथ सीधा धोखा है।”

  • उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “एजेंसियों को सिर्फ पैसा चाहिए। अगर आर्टिस्ट पैसा नहीं कमा पाए तो उन्हें AI से रिप्लेस कर दिया जाएगा।”

  • कश्यप यहीं नहीं रुके – “जो भी आर्टिस्ट खुद को कलाकार कहता है, उसे ऐसी एजेंसियों से सवाल करना चाहिए। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री रीढ़विहीन कलाकारों से भरी है। विजय सुब्रमण्यम… तुम्हें गटर में होना चाहिए।”


विक्रमादित्य मोटवानी का तंज

डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की घोषणा शेयर की और लिखा –
“जब सब कुछ AI करेगा तो लेखकों और निर्देशकों की जरूरत ही किसे होगी?”


फिल्म की डिटेल

  • फिल्म का नाम: चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल

  • कॉनसेप्ट: रामायण और पौराणिक कथाओं पर आधारित

  • टेक टीम: 50+ इंजीनियर्स

  • प्रोडक्शन: Abundantia Entertainment + Collective Artists Network

  • रिलीज़: हनुमान जयंती 2026


⚡ साफ है, AI टेक्नोलॉजी को लेकर बॉलीवुड में क्रिएटिविटी बनाम टेक्नोलॉजी की जंग तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *