दुर्ग, 20 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 54, उरला दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग निवासी अनिल पटेल की विगत 19 जुलाई 2023 को मंदिर की दीवार गिरने पर सिर व शरीर में गंभीर चोट आने सेे मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम बोरीगारका तहसील व जिला दुर्ग निवासी कु. निशा कुर्रे की विगत 11 जून 2024 को जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. अनिल पटेल के पिता श्री तिजऊ को और स्व. निशा कुर्रे के पिता श्री नरेश कुर्रे को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।