दुर्ग, 20 अगस्त 2025/ एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (शहरी) अंतर्गत वार्ड क्र. 05 शीतला नगर तथा वार्ड क्रमांक 28 बांस पारा के केन्द्र क्र. 04 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार उक्त केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात् समिति द्वारा अनंतिम मूल्यांकन पत्रक का प्रकाशन किया गया है। उक्त मूल्यांकन सूची कार्यालय एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिस पर आवेदक 29 अगस्त 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।