-उर्वरक की कालाबाजारी/मुनाफाखोरी की शिकायत दर्ज कराने 9907109662 पर कर सकते है संपर्क
दुर्ग, 20 अगस्त 2025/ जिले के कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री की निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल, उर्वरक निरीक्षकों एवं मैदानी स्तर पर मैदानी अमलों का ड्यूटी लगाकर सघन अभियान चलाते हुए मांग अनुरूप उर्वरकों की पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार 13 अगस्त 2025 की स्थिति में जिला कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर 11 निजी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध 59.55 मि.टन डी.ए.पी. निर्धारित मूल्य पर विक्रय किया गया है।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष सहकारिता क्षेत्र में कुल 44039 मि.टन का भण्डारण किया गया, जो कि गत वर्ष की वितरण की तुलना से 03 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान में प्राथमिक सहकारी समितियों में 2956 मि.टन शेष है, जिसका उठाव कृषकों द्वारा आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। वर्तमान में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में 1131 मि.टन यूरिया, 1692 मि.टन एस.एस.पी., 745 मि.टन डी.ए.पी., 461 मि.टन एम.ओ.पी. तथा 697 मि.टन अन्य इस प्रकार कुल 4726 मि.टन उर्वरक उपलब्ध है। उक्त केन्द्रों से संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी को अपनी उपस्थिति में निर्धारित मूल्य पर विक्रय कराने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही निरन्तर निरीक्षण एवं निगरानी भी की जा रही है। कृषक भाईयो से अपील की गयी है कि उर्वरक की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, अधिक दर पर विक्रय, अन्य प्रयोजन में उपयोग इत्यादि की शिकायत प्राप्त होने पर कृषि विभाग में स्थापित नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर-9907109662 पर शिकायत दर्ज कराएं।