जल प्रबंधन विभाग के कार्मिकों की पत्नियों के लिए “आप भी जानिए” कार्यक्रम संपन्न…!

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग के द्वारा जल प्रबंधन विभाग में कार्यरत 21 कार्मिकों की पत्नियों के लिए आप भी जानिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत, अपने पतियों के कार्यस्थल के साथ-साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) श्री ए के जोशी तथा विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक जे पी सिंह, महाप्रबंधक (जल प्रबंधन) ए बेनर्जी, उप महाप्रबंधक (मिल्स, एम एंड एस) श्री राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (जल प्रबंधन) श्री रिजवान खान उपस्थित थे।

श्री ए के जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से आप लोगों को संयंत्र के कार्यस्थलों को देखने, समझने का अवसर मिल रहा है। आप सभी संयंत्र का सुरक्षित तरीके से भ्रमण करें। अपने पति को घर से तनाव मुक्त डयूटी के लिए भेजें, ताकि वे सुरक्षित एवं तनाव मुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर घर लौट सके। “सुरक्षा घर से घर तक” को सार्थक करने में आप सभी की जिम्मेदारी विशेष महत्व रखती है। जब भी हमारे कार्मिक घर से डयूटी के लिए निकलते हैं, तो आप तीन चीजों का ध्यान रखें उनका गेटपास, उनकी दवाई और यदि वे दो पहिया वाहन से आते हैं तो क्रैश हेलमेट, क्योंकि सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।

श्री राजीव कुमार ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आप लोगों को संयंत्र में अपने पति के कार्यस्थलों को देखने का मौका देता है। यदि आप उन्हें एक सुखद वातावरण देकर संयंत्र भेजते हैं, तो कार्यक्षेत्रों में उनके द्वारा हासिल की जाने वाली उपलब्धियों में आप लोगों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। इसके साथ ही जल प्रबंधन विभाग से, कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  

कार्यक्रम में श्रीमती छाया, श्रीमती खेलेश्वरी अडमें, श्रीमती अमृत सुधाकर, श्रीमती ललिता बाई, श्रीमती उर्मिला तिवारी, श्रीमती लालती बाई, श्रीमती शाहनाज अहमद, श्रीमती मानमति, श्रीमती ज्योति कन्नौजे, श्रीमती लता, श्रीमती डॉ भावना साकुरे, श्रीमती नीलिमा ताम्रकार, श्रीमती डालिया धाले, श्रीमती जयंती साहू, श्रीमती मान बाई ठाकुर, श्रीमती ममता चंद्रवंशी, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती संतोषी बंजारे, श्रीमती अंशु देवी, श्रीमती अल्पना लकरा, श्रीमती पूजा कुमारी ने संयंत्र भ्रमण कर कार्यस्थलों को देखा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में, मिल्स जोन-3 के कार्मिक विभाग से सहायक प्रबंधक श्री विजय कुमार, सेक्शन ऑफिसर श्री श्यामल बेनर्जी, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री रूहेल सिंह, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्रीमती नीता सरवरे, कनिष्ठ स्टाफ सहायक गुरूचरण सिंह सहित केंटीन सर्विसेस, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस तथा मानव संसाधन विभाग ने अपना योगदान दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *