भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी विभाग के सभागार में 15 दिसम्बर 2023 को विभाग प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यशाला में महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दिनेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनामणि नायक, सहायक महाप्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री अवनीश दुबे, वरिष्ठ प्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री लव कुमार, प्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री बी ईश्वर राव तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्री सुशील कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारे देश की प्रमुख भाषा है। यह आम जनमानस की भाषा है व हम सबके हृदय को छूती है। हमने राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग में वृद्धि हेतु सतत प्रयास किया है। हमारा विभाग एम.आर.डी. शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में करने हेतु सदा अग्रसर रहा है। हमारा सारा संवाद, विभिन्न बैठक आदि विभागीय कार्यक्रमों की संपूर्ण कार्यवाही हिंदी में ही संपन्न होती है।
श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि, विभागीय सुरक्षा मानकों से संबंधित सभी जानकारियों को भी हिंदी में जारी किया जा रहा है। श्री दीनामणि नायक ने कहा कि, गैर हिंदी भाषी प्रदेश से आने के बावजूद मैंने भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा में रहते ही हिंदी बोलना तथा लिखना सीखा है। मुझे हिंदी बोलना, लिखना, कार्मिकों से संवाद करना तथा हिंदी में पत्राचार करना बहुत अच्छा लगता है। हम सभी को समस्त कर्यालयीन कार्य हिंदी में ही करना चाहिए।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का सजीव प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: प्रथम पुरस्कार- जूनियर ऑफिसर एवं हिंदी समन्वय अधिकारी (एम.आर.डी.) श्री कुलदीप सिंह तोमर, द्वितीय पुरस्कार- मास्टर ओसीटी श्री सतीश कुमार साहू, तृतीय पुरस्कार- चार्जमेन श्री कमलेश कुमार राजपूत ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता – महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दिनेश अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे तथा प्रबंधक (एमआरडी) श्री बी ईश्वर राव रहे।
श्री सुशील कुमार ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप किताबें भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुलदीप सिंह तोमर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री बी ईश्वर राव ने दिया।