स्पाई-थ्रिलर ‘वॉर 2’ ने रिलीज़ के सिर्फ एक हफ्ते में दुनियाभर में जबरदस्त कमाई करते हुए ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की, लेकिन सातवें दिन तक आते-आते इसकी रफ्तार धीमी होती दिख रही है।
भारत में ‘वॉर 2’ का हाल
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने घरेलू बाजार से लगभग ₹5.50 करोड़ (नेट) जुटाए। यह इसके अब तक के सबसे कम वन-डे कलेक्शन में से एक है।
-
भारत में कुल नेट कमाई: ₹199 करोड़
-
भारत का ग्रॉस कलेक्शन: ₹238 करोड़
ओवरसीज कमाई
विदेशी बाजारों में भी फिल्म की पकड़ उम्मीद से कमजोर साबित हुई है। इंटरनेशनल मार्केट से अब तक करीब ₹69 करोड़ मिले हैं।
इस तरह फिल्म का 7 दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹307 करोड़ तक पहुंच चुका है।
‘कुली’ से टक्कर का असर
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी इसी समय रिलीज़ हुई है। दोनों फिल्मों के बीच टक्कर की वजह से ‘वॉर 2’ की कमाई पर असर पड़ा है। इसके साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं ने भी फिल्म की ग्रोथ थोड़ी धीमी कर दी है।
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का अहम चैप्टर है। इस यूनिवर्स में पहले ‘पठान’ और ‘टाइगर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में आ चुकी हैं।
फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नज़र आ रही हैं।
अब YRF इसी फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म ‘अल्फा’ लेकर आ रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिकाओं में होंगी। यह दिसंबर में रिलीज़ होगी।
यानी कुल मिलाकर, ‘वॉर 2’ ने भले ही ₹300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया हो, लेकिन ‘कुली’ से क्लैश और धीमी पब्लिक वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से इसकी ग्रोथ थोड़ी थमी हुई है।