मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत!
MCC (Medical Counselling Committee) ने नया नियम जारी किया है, जिससे अब राउंड-1 में ली गई सीट छोड़ने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त नहीं होगा।
नया नियम क्या है?
-
उम्मीदवार 21 अगस्त सुबह 11 बजे से 25 अगस्त शाम 5 बजे तक सीट छोड़ सकते हैं।
-
यह नियम खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है जो अगले राउंड में बेहतर कॉलेज की उम्मीद रखते हैं।
सीट छोड़ने की प्रक्रिया
-
उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा।
-
कॉलेज को MCC पोर्टल पर ऑनलाइन इस्तीफा अपलोड करना होगा।
-
अगर कॉलेज ने पोर्टल पर अपलोड नहीं किया → इस्तीफा अमान्य माना जाएगा।
यानी अब NEET UG उम्मीदवार बेहतर कॉलेज की तलाश में सीट छोड़ सकते हैं, और वो भी बिना पैसा कटे हुए ✅