महासमुंद और बिलासपुर में भीषण हादसे

Spread the love

पहला हादसा – महासमुंद

  • सब्जी मंडी से लौट रहे 72 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग मारुति राव की ऑयल टैंकर से कुचलकर मौत

  • टैंकर (TN 56 K 5799) ने बुजुर्ग को स्कूटी समेत 16 फीट तक घसीटा और पोल से टकराकर रुका।

  • मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, टैंकर जब्त।

  • स्थानीय लोगों ने बताया – ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार और सुरक्षा व्यवस्था की कमी बड़ी समस्या है।


 दूसरा हादसा – बिलासपुर

  • मस्तूरी थाना क्षेत्र में दो बाइक की भिड़ंत

  • सरगवां निवासी बंशीधर मधुकर (34) की मौके पर ही मौत।

  • परसदा निवासी राजा मानिकपुरी गंभीर रूप से घायल, साथी को मामूली चोट।

  • घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम किया, पुलिस समझाइश देकर शांत कराया।


 दोनों हादसों के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *