बोले- छत्तीसगढ़ के विकास से कांग्रेसियों के पेट में दर्द
रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल विस्तार वाले बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखा हमला बोला।
साव ने कहा –
“छत्तीसगढ़ का विकास कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा। उन्हें अपना नजरिया बदलना चाहिए।”
️ अरुण साव के मुख्य बयान
-
कांग्रेस संविधान व कानून को मानने को तैयार नहीं, हर जगह कमी निकालती है।
-
3 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रखकर विभागों का बंटवारा हुआ है।
-
नए मंत्रिमंडल में युवा और ऊर्जावान चेहरों को मौका मिला है।
-
कांग्रेस का “वोट चोरी” वाला बयान – जनता और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान है।
साव ने साफ किया कि सरकार की टीम समन्वय और तरक्की पर फोकस करेगी, जबकि कांग्रेस सिर्फ विकास रोकने की राजनीति कर रही है।