छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ठेकेदार की गुंडागर्दी सामने आई है। ख़राब सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार को ठेकेदार ने खुलेआम धमकी दी और कहा – “मैं घटिया आदमी हूं, कैमरे के सामने 10 लोगों के साथ मिलकर तुझे पीटूंगा।” इस पूरी धमकी का वीडियो भी सामने आया है। पत्रकारों ने मामले की शिकायत पुलिस, गृहमंत्री और डीजीपी तक पहुंचाई है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
मामला कैसे शुरू हुआ?
यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार नागेंद्र निषाद जनता से जुड़े मुद्दों को कवर करते हैं। 18 अगस्त को उन्होंने वार्ड नंबर 3 की नवनिर्मित सड़क की ख़राब गुणवत्ता पर खबर बनाई थी। स्थानीय लोगों ने भी सड़क की खराबी की शिकायत की।
रिपोर्ट सामने आने के बाद ठेकेदार रजत बंगानी भड़क गया और फोन पर पत्रकार को अश्लील गालियां दीं। उसने खबर हटाने का दबाव भी बनाया। जब पत्रकार ने मना कर दिया, तो ठेकेदार और ज्यादा आक्रामक हो गया।
धमकी कैमरे पर रिकॉर्ड
फोन कॉल के दौरान ठेकेदार ने कहा कि वह पत्रकार को कैमरे के सामने ही 10 लोगों के साथ पीटेगा ताकि वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छी तरह से बन सके। इसके अलावा उसने जनता को भी गालियां दीं।
पत्रकार ने इस धमकी का वीडियो सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर लिया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
नगर पालिका अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू ने स्वीकार किया कि वार्ड नंबर 3 की सड़क की गुणवत्ता खराब है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को पहले भी इस पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बावजूद काम संतोषजनक नहीं हुआ। अध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
ठेकेदार का बचाव
ठेकेदार रजत बंगानी ने माना कि उसने गुस्से में गाली दी, लेकिन दावा किया कि सड़क की गुणवत्ता सही है और इसमें कोई खामी नहीं है।
कांग्रेस का हमला
कांग्रेस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को उठाया और लिखा –
“मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, एक बार फिर ठेकेदार पत्रकार को मारने की धमकी दे रहा है। छत्तीसगढ़ में कब तक पत्रकार अपनी जान गंवाते रहेंगे? क्या पत्रकारों की सुरक्षा की कोई गारंटी है?”