भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स (जैसे एशिया कप, वर्ल्ड कप आदि) में पाकिस्तान से खेलने पर कोई रोक नहीं है। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज पर भारत का पुराना रुख कायम रहेगा – यानी न भारत पाकिस्तान में खेलेगा और न पाकिस्तान को भारत में खेलने की इजाजत होगी।
मंत्रालय का लेटर
खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर के साथ आधिकारिक लेटर साझा किया। इसमें लिखा गया है –
-
भारतीय टीमें पाकिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं लेंगी।
-
पाकिस्तान की टीमें भारत में नहीं खेलेंगी।
-
लेकिन इंटरनेशनल/मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स चाहे भारत में हों या विदेश में – भारत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स बॉडीज के नियमों और खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखकर भाग लेगा।
⚡ विवाद की पृष्ठभूमि
-
19 अगस्त को BCCI ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी।
-
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने पर सवाल खड़े हुए।
-
संसद में भी यह मुद्दा गूंजा।
-
हाल ही में भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था।
एशिया कप 2025 की मेजबानी
-
इस साल भारत एशिया कप का होस्ट है।
-
पाकिस्तान ने भारत में खेलने से मना कर दिया, इसलिए टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया गया।
-
टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा।
-
टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होगा।
भारत-पाकिस्तान – 3 मुकाबले संभव
-
पहला मैच – 14 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
-
दूसरा मैच – अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचीं तो 21 सितंबर
-
तीसरा मैच (फाइनल) – दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में पहुंचीं तो 28 सितंबर
भारत-पाक क्रिकेट रिश्ते: सवाल-जवाब और टाइमलाइन
भारत-पाक क्रिकेट को लेकर विवाद और नीतियों की टाइमलाइन लगातार अपडेट की जा रही है।