बीएसपी के सीओ एवं सीसीडी में संविदा कर्मियों को ‘सुरक्षा मित्र सम्मान’

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एवं सीसीडी) में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) श्री तुलाराम बेहरा के मुख्य आथित्य में विभाग द्वारा 50 संविदा कर्मचारियों को ‘सुरक्षा मित्र सम्मान’ सम्मानित किया गया। इन पुरस्कृत संविदा कर्मियों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा, हाउसकीपिंग, अनुशासन और कल्याण में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उल्लेखनीय है कि ‘सुरक्षा मित्र सम्मान’ योजना भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा वर्ष 2024 में प्रारंभ की गई थी, ताकि संविदा कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और अनुशासन को प्रोत्साहित किया जा सके। इस वर्ष विजेताओं का चयन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, अग्निशामक यंत्र प्रयोग प्रतियोगिता और सुरक्षा गीत प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के आधार पर किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री तुलाराम बेहरा ने सेल-सेलम द्वारा निर्मित इस्पात उत्पादों से बने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री जे. सिंह, श्री एम.एस. नाइक एवं श्री एस.बी. पाटिल भी उपस्थित थे। गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी योजनाएँ कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को और सशक्त बनाती हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि, नियमित एवं संविदा कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक (सीओ सीसीडी) श्री बी.सी. मंडल, सहायक महाप्रबंधक (सीओ सीसीडी) श्री प्रशांत कुमार एवं श्री प्रवीण शर्मा (कार्मिक) ने किया, जबकि संचालन का दायित्व श्री प्रदीप मेनन, श्री आशुतोष प्रहान एवं श्री संतोष प्रस्वर ने निभाया।

मुख्य अतिथि श्री तुलाराम बेहरा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। इसके पश्चात सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर विभाग के श्री राकेश कुमार एवं श्री हेमराज के निर्देशन में सुरक्षा पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *