सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा दुर्ग जिले के संकुल केन्द्र मचांदूर के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नव-निर्मित ‘स्कूल मंच’ का विधिवत हस्तांतरण 21 अगस्त 2025 को आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन रहे, जिन्होंने उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री पूर्णिमा साहू को प्रमाणपत्र प्रदान कर इस मंच को विद्यालय को सौंपा।
मुख्य अतिथि श्री शिवराजन ने अपने उद्बोधन में बताया कि दुर्ग जिले के अंतिम गाँव मचांदूर की आवश्यकता को देखते हुए मंच निर्माण की प्रक्रिया ग्रामीण अभियांत्रिक विभाग (आरईएस) द्वारा पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि यदि यह गाँव समृद्ध होगा तो आसपास के गाँव भी समृद्ध होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) अध्यक्ष श्री पार्वती देवांगन, प्रधानाचार्य श्री बी.एन. चौधरी, उप सरपंच श्री दुष्यंत साहू, शासकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री अंजू गोस्वामी, वरिष्ठ व्याख्याता श्री रात्रे, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती अपर्णा चंद्रा, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.के. वर्मा, सहायक (सीएसआर) श्री आशुतोष सोनी सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के ‘बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री’ मास्टर कुलदीप ने मंच के उपयोगों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह मंच सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रार्थना एवं सभा, सामूहिक गतिविधियों, कठोर मौसम में छाया तथा छात्रों में आत्मविश्वास और सार्वजनिक प्रस्तुति के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
शिक्षक श्री मिलिंद चंद्रा ने बताया कि छात्रों ने सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के योगदान का अध्ययन किया है और अपने ही विद्यालय में सीएसआर के अंतर्गत 1994-95 में दो कमरों का निर्माण, 1996-97 में एवी हॉल, 2015 में बालिका शौचालय और अब 2024-25 में मंच का निर्माण देखना उनके लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री मिलिंद चंद्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री पूर्णिमा साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया।