मुंबई में आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज “The Ba**ds of Bollywood” का लॉन्च इवेंट यादगार बन गया। स्टेज पर आते ही आर्यन ने अपनी पर्सनालिटी, आवाज और स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया। जहां उनके चेहरे पर मां गौरी खान की झलक साफ दिखी, वहीं अदायगी और करिश्मा में फैंस को शाहरुख खान की परछाई नजर आई।
पहली बार सामने आया अदायगी का अंदाज
हालांकि आर्यन बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं और पर्दे पर नज़र नहीं आएंगे, लेकिन प्रोमो लॉन्च पर उनकी स्पीच और डायलॉग डिलीवरी ने साफ कर दिया कि अदाकारी में भी वो अपने पिता से पीछे नहीं।
स्टेज पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा—
“मैं पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रहा हूं। इतना नर्वस हूं कि स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखवाई है। बिजली चली भी गई तो कॉपी साथ लाया हूं… और अगर फिर भी गलती हो जाए तो पापा हैं न!”
इसके बाद उनका डायलॉग—
“बॉलीवुड में कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं, और कुछ… हीरो पैदा होते हैं।”
—सुनते ही हॉल तालियों से गूंज उठा।
ऑल-ब्लैक लुक में छाए आर्यन
इवेंट में आर्यन ने क्लासिक ऑल-ब्लैक सूट पहना, टेलर्ड ब्लेज़र, मैचिंग ट्राउज़र और विंटेज घड़ी के साथ उनका स्टाइल बेहद शाही लगा। बैक-कॉम्ब हेयर और कॉन्फिडेंस से भरी एंट्री ने साफ कर दिया कि उनका swag बिल्कुल SRK जैसा ही है।
शो की खासियत
The Ba**ds of Bollywood एक सटायर वेब सीरीज है, जो फिल्म इंडस्ट्री के अंधेरे पहलुओं को उजागर करेगी। इसमें लक्ष्य, बॉबी देओल, साहेर बंबा, मोना सिंह और राघव जुयाल अहम किरदारों में दिखेंगे। खास बात यह है कि करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे।
नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को प्रीमियर होगी।