नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी के दो पद, विमेंस टीम के चार पद और जूनियर मेंस के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है।
सीनियर सिलेक्शन कमेटी में बदलाव की संभावना
-
वर्तमान कमेटी में अजीत अगरकर (चीफ सिलेक्टर), एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत शामिल हैं।
-
रिपोर्ट्स के अनुसार, एस शरत को हटा कर नए चेहरे को शामिल करने की संभावना है।
-
शरत जनवरी 2023 में सीनियर सिलेक्शन कमेटी में प्रमोट हुए थे।
अजीत अगरकर की स्थिति
-
अजीत अगरकर को जुलाई 2023 में टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था।
-
उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है।
आवेदन के लिए योग्यता
मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी
-
कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों।
-
या 30 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव।
-
या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव।
-
संन्यास के बाद कम से कम 5 साल बीत चुके हों।
विमेंस सिलेक्शन कमेटी
-
पूर्व खिलाड़ी जिन्होंने भारतीय विमेंस नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व किया हो।
-
संन्यास के बाद कम से कम 5 साल बीत चुके हों।
-
किसी भी BCCI कमेटी का सदस्य पिछले 5 साल में न रहा हो।
जूनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी
-
कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।
-
खेल से संन्यास के बाद कम से कम 5 साल बीत चुके हों।
-
किसी भी BCCI कमेटी का सदस्य पिछले 5 साल में न रहा हो।