बिग बॉस 19: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनका प्रोफाइल

Spread the love

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के लिए इस बार काउंटडाउन शुरू हो गया है। दर्शकों के बीच सबसे बड़ा सवाल है – इस सीजन कौन-कौन घर में एंट्री करेगा। सूत्रों के मुताबिक कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं।


कंफर्म कंटेस्टेंट्स

1. अमाल मलिक

  • म्यूजिक कंपोजर और सिंगर।

  • म्यूजिक फैमिली बैकग्राउंड (पिता डब्बू मलिक, चाचा अनु मलिक)।

  • छोटे भाई अरमान मलिक भी सिंगर।

  • हाल ही में मेंटल हेल्थ और फैमिली कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में।

2. जीशान कादरी

  • ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म के राइटर।

  • एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर।

  • फिल्म सेकंड पार्ट में एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं।

  • विवाद: प्रोड्यूसर से धोखाधड़ी का आरोप।

3. गौरव खन्ना

  • शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का रोल।

  • यूपी के कानपुर से।

  • पहले IT फर्म में मैनेजर, फिर टीवी और कमर्शियल एक्टिंग।

  • ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ 2005’ के विनर।

4. अभिषेक बजाज

  • टीवी और बड़े पर्दे पर एक्टिंग।

  • दिल्ली के रहने वाले, मॉडलिंग से करियर की शुरुआत।

  • शो: ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘जुबली टॉकीज’।

  • फिल्में: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘द क्वाइन’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’।

5. मृदुल तिवारी

  • 24 साल, यूपी के इटावा।

  • पॉपुलर यूट्यूबर (‘द मृदुल’)।

  • 19 मिलियन फॉलोअर्स, हर वीडियो पर 7M+ व्यूज।

  • विवाद: हिट एंड रन केस में नाम जुड़ा।

6. नेहल चुडासमा

  • 28 साल, मुंबई।

  • मॉडल और फिटनेस कंसल्टेंट।

  • मिस दीवा यूनिवर्स 2018 की विनर।

  • मिस यूनिवर्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व।

7. बशीर अली

  • एक्टर और रियलिटी शो का एक्सपीरियंस।

  • शो: ‘एमटीवी रोडीज’, ‘स्पिल्ट्सविला 10’, ‘आइस ऑफ स्पेस 2’।

  • ‘स्प्लिट्सविला 10’ के विनर।

8. आवेज दरबार – नगमा मिराजकर

  • आवेज: म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे, एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।

  • नगमा: फैशन इन्फ्लुएंसर, ब्यूटी क्रिएटर ऑफ द इयर 2024।

  • ब्रेकअप की खबरें चर्चा में।

9. अशनूर कौर

  • 21 साल, टीवी पर चाइल्ड आर्टिस्ट।

  • फिल्मों में: ‘संजू’, ‘मनमर्जियां’।

  • पर्सनैलिटी और इमेज साफ-सुथरी।

10. तान्या मित्तल

  • मध्य प्रदेश की एंटरप्रेन्योर, पोएट, ऑथर और TED स्पीकर।

  • मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018।

  • सामाजिक काम: महिला हेल्थ और हाइजीन।

  • बिजनेस: हैंडमेड लव, भारत की सबसे कम उम्र की मिलेनियर में से एक।


चर्चा में नाम

  • यूट्यूबर गेमर पायल धरे

  • शिवेत तोमर

  • अनाया बांगर

  • शफक नाज

  • हुनर हाली

  • धीरज धूपर


शो की खास बातें

  • सलमान खान इस बार बदलते अंदाज में दिखाई देंगे।

  • कंटेस्टेंट्स का चयन सिर्फ बड़े नाम से नहीं, बल्कि कैरेक्टर और पर्सनैलिटी के आधार पर किया गया।

  • शो की शुरुआत 24 अगस्त से: पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और एक घंटे बाद कलर्स चैनल पर।a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *