फॉक्सकॉन ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर बुलाए वापस:

Spread the love

तमिलनाडु फैक्ट्री सेटअप में मदद कर रहे थे, 2 महीने में 600 लौटे चीन

फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी युझान टेक्नोलॉजी ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स को अचानक वापस बुला लिया है। ये विशेषज्ञ तमिलनाडु में डिस्प्ले मॉड्यूल फैसिलिटी और प्रोडक्शन लाइन बनाने में जुटे थे। इस तरह, पिछले दो महीनों में करीब 600 इंजीनियर्स चीन लौट चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार ने फॉक्सकॉन के चेयरमैन से भारत में हो रहे निवेश का ब्यौरा मांगा था। इसी के बाद कंपनी ने भारत सरकार को सूचित कर इंजीनियर्स को वापस भेज दिया।

पहले भी हुआ था असर

जुलाई 2025 में भी चीन ने 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियंस को वापस बुलाया था, जिससे iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुई थी। हालांकि, एप्पल ने अन्य देशों से विशेषज्ञ लाकर उत्पादन को छोटे पैमाने पर जारी रखा।

भारत में फॉक्सकॉन की मौजूदगी

फॉक्सकॉन के भारत में 5 फैक्ट्रीज़ हैं—तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में। कंपनी यहां हाई-टेक असेंबली लाइन और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चला रही है। चीनी इंजीनियर भारतीय कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने और फैक्ट्री डिज़ाइन संभालने का काम कर रहे थे।

iPhone मैन्युफैक्चरिंग का नया हब

भारत अब अमेरिका को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने में चीन से आगे निकल गया है। अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में इम्पोर्टेड स्मार्टफोन का 44% हिस्सा मेड इन इंडिया का रहा, जबकि चीन का हिस्सा घटकर सिर्फ 25% रह गया (पिछले साल 61% था)।

2025 की पहली छमाही में भारत में 2.39 करोड़ iPhones बने—पिछले साल से 53% ज्यादा। वहीं, एक्सपोर्ट 2.28 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया है, यानी सालाना आधार पर 52% की वृद्धि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *