WBJEE 2025 का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस साल की टॉपर लिस्ट में अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है।
दूसरे स्थान पर सम्यज्योति विश्वास और तीसरे स्थान पर दिशांत बसु रहे।
उम्मीदवार अपना स्कोर और रैंक WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर देख सकते हैं।
टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट (WBJEE 2025)
1️⃣ अनिरुद्ध चक्रवर्ती – डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस (CISCE)
2️⃣ सम्यज्योति विश्वास – कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल (CBSE)
3️⃣ दिशांत बसु – दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क (CBSE)
4️⃣ अरित्रो रे – दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क (CBSE)
5️⃣ तृषांजीत डोलोई – PURV इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गापुर (CBSE)
6️⃣ साग्निक पत्र – मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल (WBCHSE)
7️⃣ सम्बित मुखोपाध्याय – बर्दवान मॉडल स्कूल (CBSE)
8️⃣ अर्चिस्मान नंदी – DAV मॉडल स्कूल, खड़गपुर (CBSE)
9️⃣ प्रतीक धानुका – दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजारहाट (CISCE)
अर्चा बनर्जी – बर्दवान म्यूनिसिपल हाई स्कूल (WBCHSE)
अब आगे क्या?
-
WBJEEB जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा।
-
उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-
सीट अलॉटमेंट रैंक, कैटेगरी और कॉलेज प्रेफरेंस पर आधारित रहेगा।