इंडिया-ए विमेंस 299 पर सिमटी, राघवी बिष्ट का शानदार 93; ऑस्ट्रेलिया-ए 158/5 पर संघर्षरत

Spread the love

ब्रिसबेन में खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए विमेंस ने पहली पारी में 299 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अब भी 141 रन पीछे है।

इंडिया-ए की मुश्किल शुरुआत

पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 23.2 ओवर का खेल हो सका, जिसमें इंडिया-ए ने 93 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ओपनर शेफाली वर्मा ने 35 रन बनाए, जबकि नंदिनी कश्यप और धरा गुज्जर खाता तक नहीं खोल सकीं।

राघवी बिष्ट का दमदार प्रदर्शन

दूसरे दिन राघवी बिष्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन की पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गईं। कप्तान राधा यादव (33), मिन्नु मणि (28), वीजे जोशिथा (51) और तितास साधु (23) ने भी अहम योगदान दिया। टीम का स्कोर 299 तक पहुंचा।
ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से मैटलान ब्राउन और जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 3-3 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया-ए का संघर्ष

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए को कप्तान ताहलिया विलसन (49) और रैशल ट्रेनामैन (21) ने मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। दिन के अंत में निकोल फाल्टुम (30*) और सिआना जिंजर (24*) क्रीज पर टिके हुए हैं।
इंडिया-ए से राधा यादव और साईमा ठाकोर ने 2-2 विकेट, जबकि तितास साधु ने 1 विकेट लिया।

सीरीज का आखिरी मुकाबला

टेस्ट से पहले दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज़ खेली गई थी। जहां ऑस्ट्रेलिया-ए ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती, वहीं इंडिया-ए ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
अब आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 5 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *