सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग द्वारा मानव संसाधन – मिल्स ज़ोन-3 के सहयोग से 20 अगस्त 2025 को महिला संविदा श्रमिकों के लिए एक विशेष सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर शारीरिक एवं मानसिक सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े कानूनी अधिकारों और एक सुरक्षित, सहयोगी कार्य वातावरण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना था। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री कार्तिकेय बेहेरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री सी. पद्मनाभन एवं महाप्रबंधक (ऑपरेशन) श्री संजय त्रिपाठी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री तन्मयी मारेपल्ली ने प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल पर मनोवैज्ञानिक सुरक्षा, महिला श्रमिकों से संबंधित श्रम कानून, पॉश अधिनियम, शारीरिक खतरों एवं उनसे बचाव के उपायों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ऐसे सुरक्षित स्थल बनाए जाने चाहिए जहाँ वे बिना संकोच अपनी बात रख सकें।
वहीँ सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) श्री दीपक पर्या ने औद्योगिक क्षेत्र में शारीरिक सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षा परिधान एवं उपकरणों के सही उपयोग, संयंत्र परिसर में गति सीमा का पालन, खतरनाक गैसों से सुरक्षा तथा सुरक्षा उल्लंघनों पर संयंत्र की शून्य सहनशीलता नीति के विषय में विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए लंच का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें वरिष्ठ नेतृत्व से अनौपचारिक रूप से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।