सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन–ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा गैर-कार्यपालक (तकनीकी) कर्मियों के लिए “कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्यकौशल प्रतियोगिता 2025-26” के आयोजन की घोषणा की गई। यह प्रतियोगिता 4 से 13 सितम्बर 2025 तक मानव संसाधन विकास केन्द्र (एचआरडीसी) वर्कशॉप में संपन्न होगी। इस अवधि में 7 सितम्बर अवकाश रहेगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की तकनीकी दक्षता, प्रतिभा एवं नवाचार को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है, ताकि वे क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।
यह प्रतियोगिता कारपेंटरी, कंप्यूटर (प्रोग्रामिंग), कंप्यूटर (ऑफिस ऑटोमेशन), इलेक्ट्रिशियन, फिटिंग, हाइड्रोलिक्स, मशीनिंग, मटेरियल हैंडलिंग, पी.एल.सी., टर्निंग तथा वेल्डिंग जैसे कुल ग्यारह तकनीकी ट्रेडों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक के रूप में महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन–एलएंडडी) श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है। इनके साथ महाप्रबंधक (मानव संसाधन–एलएंडडी) श्री मुकुल सहारिया तथा सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन–एलएंडडी) श्री सैफुद्दीन फजली, सेक्शन एसोसिएट श्री प्रवीण कुमार एवं श्री सरजेश कुमार समन्वयक होंगे। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बीएसपी इंट्रानेट होमपेज (ई–सहयोग) पर आरम्भ हो चुकी है, जो 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने कर्मियों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए सहयोग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
निष्पक्षता एवं प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता के लिए विस्तृत प्रावधान किए गए हैं। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रु.5,000, रु.4,000 एवं रु.3,000 के नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएँगी। किसी विशेष ट्रेड में प्रतिभागियों की संख्या 30 से अधिक होने पर चौथे एवं पाँचवें स्थान पर आने वालों को भी ट्रॉफी और रु.2,000 की राशि दी जाएगी। साथ ही उपयुक्त संख्या के अनुसार अतिरिक्त प्रतिभागियों को रु.1,000 के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धी भावना बनाए रखने हेतु मानव संसाधन–ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कर्मचारी तथा विगत वर्ष के प्रतियोगिता के 2024-25 संस्करण में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले इस वर्ष प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र नहीं होंगे।
प्रत्येक ट्रेड में शीर्ष तीन विजेता प्रतिभागी आगे चलकर क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अतिरिक्त, जिस विभाग से सबसे अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, उसे एक विशेष ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक ट्रेड के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है तथा कर्मचारी अधिक जानकारी के लिए बीएसपी इंट्रानेट होमपेज (ई–सहयोग) अथवा मानव संसाधन–ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
“कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्यकौशल प्रतियोगिता” भिलाई इस्पात संयंत्र की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, कार्यस्थल पर नवाचार को प्रोत्साहित करने और कर्मियों को अपनी क्षमताओं को निरंतर निखारते रहने के लिए प्रेरित करती है।