बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह (23 अगस्त) एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है।
गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे श्रद्धालु
मरने वाले और घायल श्रद्धालु नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले थे। वे धार्मिक अनुष्ठान के तहत गंगा स्नान करने के लिए फतुहा जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
ऑटो में ठूंसे थे 12-15 लोग, हादसा बेहद भीषण
प्रत्यक्षदर्शी राजीव रंजन ने बताया कि हादसे के वक्त ऑटो में 12 से 15 लोग सवार थे। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर खून से लथपथ लोगों को देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
ट्रक चालक हादसे के बाद फरार, ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर भारी गुस्सा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पटना ग्रामीण एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।