भारत में फिर बजेगा ‘मेसी मेजिक’: नवंबर में केरल आएगी वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना टीम, ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेलेगी प्रदर्शनी मैच

Spread the love

फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार लियोनेल मेसी और उनकी वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना राष्ट्रीय फुटबॉल टीम इस साल नवंबर (10 से 18 नवंबर 2025) में भारत का दौरा करेगी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने इस ऐतिहासिक यात्रा की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

इस दौरे के दौरान अर्जेंटीना की टीम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में एक खास प्रदर्शनी मैच खेलेगी। इस आयोजन को केरल सरकार और रिपोर्लर ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं। यह भारत के फुटबॉल इतिहास के लिए एक बेहद खास पल होने जा रहा है।


अफवाहों पर विराम: दौरा रद्द नहीं हुआ

मई 2025 में यह खबरें आई थीं कि फीफा के इंटरनेशनल मैच कैलेंडर के कारण अर्जेंटीना टीम का भारत दौरा रद्द हो सकता है। लेकिन रिपोर्लर टीवी के प्रबंध निदेशक और संपादक एंटो ऑगस्टाइन ने इन दावों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “एएफए की ओर से कोई रद्दीकरण नहीं हुआ है। तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहें फैलाने से बचें।”


केरल के प्रशंसकों का सपना होगा साकार

केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहमान ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए कहा कि केरल के फुटबॉल प्रेमियों का प्यार अर्जेंटीना टीम को आकर्षित करता रहा है। शुरुआत में भारी खर्च को लेकर संदेह था, लेकिन केरल सरकार ने इस आयोजन को लेकर पहल की। इसके बाद एएफए ने केरल के साथ फुटबॉल विकास कार्यक्रमों में साझेदारी करने में रुचि दिखाई, जिससे राज्य में फुटबॉल को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।


14 साल बाद भारत लौटेंगे मेसी

मेसी और अर्जेंटीना ने पिछली बार 2011 में कोलकाता में एक फ्रेंडली मैच खेला था। यह 2025 का दौरा 14 सालों बाद उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। इस बार केवल एक मैच नहीं, बल्कि फुटबॉल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी लाई जाएंगी।


वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा

अर्जेंटीना टीम सितंबर 2025 में वेनेजुएला और इक्वाडोर के खिलाफ अपने इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद सीधे भारत आएगी। ग्रीनफील्ड स्टेडियम का प्रदर्शनी मैच 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरे से केरल में फुटबॉल की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर जाएगी।
AFA के सहयोग से राज्य में प्रतिभा खोज अभियान, ट्रेनिंग कैंप्स और फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे, जो आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *