भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस बार दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल हाल ही में बीमार हो गए हैं। उनका ब्लड टेस्ट कराया गया था और मेडिकल टीम ने रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपते हुए सलाह दी है कि उन्हें इस टूर्नामेंट में आराम दिया जाए।
25 वर्षीय गिल फिलहाल चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। उन्हें आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में बोर्ड उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
टूर्नामेंट का शेड्यूल और गिल की अनुपस्थिति
दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु में होना है। गिल वैसे भी पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं रहते, क्योंकि भारतीय टीम 4 या 5 सितंबर को एशिया कप के लिए दुबई रवाना होगी। ऐसे में वह अधिकतम एक मैच ही खेल सकते थे। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान अंकित कुमार को सौंपी गई है।
शानदार फॉर्म में हैं गिल
गिल फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 शतक जड़े और कुल 754 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी की थी और पिछले सीजन की दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कमान संभाली थी।
टीम में बदलाव और खिलाड़ियों की उपलब्धता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल के स्थान पर शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। वहीं, एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा बने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी सिर्फ पहला मैच खेल पाएंगे, इसके बाद वे नेशनल टीम से जुड़ जाएंगे।
नॉर्थ जोन स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), यश धुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी।
पुराने फॉर्मेट में लौटी दलीप ट्रॉफी
इस बार दलीप ट्रॉफी की शुरुआत फिर से जोनल फॉर्मेट में हो रही है। पिछली बार यह चार टीमों (इंडिया ए, बी, सी, डी) के बीच खेली गई थी। अब इसे फिर से पुराने अंदाज में आयोजित किया जा रहा है। दलीप ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज भी करती है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है।