वाणी कपूर: होटल जॉब से बॉलीवुड तक का सफर, विवादों और मेहनत से बनीं स्टार

Spread the love

दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी वाणी कपूर आज बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं। फिल्मों में आने से पहले वे होटल इंडस्ट्री में काम करती थीं। उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल जुड़ा नहीं था, बल्कि पिता फिल्मों में करियर बनाने के खिलाफ थे। लेकिन मां के सपोर्ट और अपनी ज़िद के दम पर वाणी मुंबई पहुंचीं और अपने सपनों को उड़ान दी।


मॉडलिंग से मिली पहचान, बॉलीवुड डेब्यू ने बदल दी किस्मत

वाणी ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत एलीट मॉडल मैनेजमेंट के साथ की। साल 2009 में उन्होंने टीवी सीरियल स्पेशल्स @ 10 से छोटे पर्दे पर कदम रखा।
2013 में यशराज बैनर की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड जीता।


‘बेफिक्रे’ में रणवीर संग 23 किसिंग सीन से मचाया तहलका

2016 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह के साथ वाणी ने अपने बोल्ड अंदाज़ से खूब सुर्खियां बटोरीं। फिल्म में 23 ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन थे, जिसने उन्हें रातोंरात चर्चा का विषय बना दिया।


करियर में ब्रेक और फिर धमाकेदार वापसी

बेफिक्रे के बाद तीन साल का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने वॉर (2019) में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ शानदार कमबैक किया।
इसके अलावा वाणी अहा कल्याणम जैसी साउथ फिल्मों और मैं यार मनाना नी जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं।


रंगभेद और बॉडी-शेमिंग का सामना

वाणी ने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में काफी रिजेक्शन झेला। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वे “दूध जैसी गोरी” नहीं थीं। इसके बावजूद वाणी ने खुद पर भरोसा रखा और आगे बढ़ीं।


अफेयर और विवादों में भी घिरीं

बेफिक्रे की शूटिंग के दौरान उनका नाम डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से जोड़ा गया, लेकिन वाणी ने इसे मज़ाक बताते हुए नज़रअंदाज़ कर दिया।
इसके अलावा पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म करने पर उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी। वाणी का कहना है कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने से किसी को फायदा नहीं, बल्कि दया और इंसानियत ज़रूरी है।


20 करोड़ की नेटवर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल

सिर्फ 9 फिल्मों में काम करने के बावजूद वाणी आज 18-20 करोड़ रुपये की मालिकन हैं। वह एक फिल्म के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
दिल्ली और मुंबई में उनके आलीशान घर हैं और ऑडी जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी।


संक्षेप में: होटल की नौकरी से शुरुआत करने वाली वाणी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। चाहे बोल्ड रोल हों, रंगभेद के ताने हों या विवाद – उन्होंने हर मुश्किल का सामना डटकर किया और आज इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *