‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ की 61वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2025 को श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा, उप निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य) भोपाल, के मुख्य आतिथ्य में सिविक सेन्टर स्थित ‘भिलाई निवास’ के ‘बहुउद्देशीय सभागार’ में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग श्री चित्त रंजन महापात्र करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार उपस्थित रहेंगे।
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक में सभी सदस्य संस्थानों के संस्थान प्रमुखगण की उपस्थिति अनिवार्य होती है।
उल्लेखनीय है कि, भिलाई-दुर्ग में स्थित केन्द्र शासन के कार्यालयों, प्रतिष्ठानों व उपक्रमों को एक सुव्यवस्थित समन्वय प्रदान करने 26 नवंबर 1986 को गठित ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ की छमाही बैठक का आयोजन प्रतिवर्ष जनवरी एवं अगस्त माह में किया जाता है। समिति में सदस्य संस्थानों के रूप में दुर्ग-भिलाई में स्थित केन्द्र सरकार के सभी उपक्रम, प्रतिष्ठान, विभाग, बैंक एवं बीमा कंपनियाँ सम्मिलित हैं।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र व सचिव, ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ श्री राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ की 60वीं छमाही बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा एवं आगामी छमाही के लिए कार्यसूची तय की जाएगी। इस अवसर पर विगत सत्र 2024-25 में सदस्य संस्थानों में हिंदी में किए जा रहे कार्यों, राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों के अनुपालन एवं राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर संस्थानों पुरस्कृत किए जाएंगे।