भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग की अपील – जिम्मेदारी से करें कचरे का निस्तारण

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग ने इस्पात नगर के नागरिकों से अपील की है कि वे कचरे का निस्तारण जिम्मेदारी पूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से करें। विभाग ने विशेष रूप से सभी नागरिकों, दुकानदारों, होटल एवं भोजनालय संचालकों तथा फूड स्टॉल संचालकों से स्वच्छता एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

नगर सेवाएँ विभाग ने अपनी अपील में स्पष्ट किया है कि सभी लोग अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में रखें, जैसे, सूखा कचरा, भोजन एवं रसोई का कचरा तथा प्लास्टिक कचरा आदि, और इन्हें निर्धारित समय पर कचरा एकत्र करने आने वाले सफाई कर्मियों को ही सौंपें। विभाग ने चेतावनी भी जारी की है कि अवैध स्थानों पर कचरा फेंकने से न केवल गंदगी और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं तथा संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ता है, बल्कि इससे वर्षा जल निकासी नालियों एवं सीवरेज व्यवस्था के अवरुद्ध होने की भी समस्या सामने आती है।

नगर सेवाएँ विभाग ने पुनः अनुरोध किया है कि भिलाई को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है, किंतु इस अभियान की सफलता प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर करती है। विशेष अपील होटल एवं भोजनालय संचालकों तथा फूड स्टॉल मालिकों से की गई है कि वे भी उचित कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया का सख्ती से पालन करें और इस सामूहिक प्रयास में सहभागी बनें।

विभाग ने दोहराया है कि कचरे का जिम्मेदारी पूर्ण निस्तारण प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। यह कदम न केवल जन-स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में सहायक होगा, बल्कि इस्पात नगर की नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *