BBOSE 12वीं परीक्षा 2024 का नया शेड्यूल जारी, जानिए कौन-से विषयों की तारीखें बदलीं

Spread the love

पटना: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने दिसंबर 2024 परीक्षा चक्र के तहत होने वाली कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं।
पहले यह परीक्षा 26 अगस्त से 9 सितंबर 2024 के बीच होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब इसे सितंबर में नए शेड्यूल के तहत आयोजित किया जाएगा।


किन विषयों की तारीखें बदलीं?

नए टाइम टेबल के अनुसार, इन विषयों की परीक्षाएं अब नई तारीख पर होंगी:

  • गणित (कोड 310)

  • रसायन विज्ञान (कोड 312)

  • व्यवसाय अध्ययन (कोड 318)

  • शिक्षाशास्त्र (कोड 324)

  • दर्शनशास्त्र (कोड 325)


⏰ परीक्षा का समय वही रहेगा:

  • पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक

  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक


बोर्ड की सलाह:
स्टूडेंट्स BBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा संशोधित टाइम टेबल जरूर देखें और अपनी तैयारी उसी के अनुसार करें।


संक्षेप में:
पुरानी तारीखें बदली गईं,
कुछ विषयों की परीक्षा अब नई तारीख पर,
⏱️ समय में कोई बदलाव नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *