लक्ष्य सेन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, वर्ल्ड नंबर-1 शी यू की ने रोका सफर

Spread the love

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया।
सोमवार को हुए राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में उन्हें चीन के वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी शी यू की ने सीधे गेम में 21-17, 21-19 से हराया। यह मैच पेरिस के Adidas Arena में खेला गया।


शी बनाम लक्ष्य: आंकड़े बताते हैं कहानी

  • कुल 5 मैच खेले, शी ने 4 बार जीत दर्ज की।

  • लक्ष्य की एकमात्र जीत 2022 एशियन गेम्स में आई थी।

  • पिछली भिड़ंत (जून 2025, इंडोनेशिया ओपन) में भी शी ने जीता था।

  • सोमवार का मैच 54 मिनट तक चला, शी ने दोनों गेम्स में बढ़त बनाए रखी।


भारतीय बैडमिंटन से उम्मीदें अभी बाकी!

  • मेंस सिंगल्स में अब एचएस प्रणौय भारतीय उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका अगला मुकाबला फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ से होगा।

  • विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु का सामना बुल्गारिया की काल्योना नाल्बांतोवा से मंगलवार को होगा।

  • डबल्स में भारत की 4 जोड़ियां अभी टूर्नामेंट में मौजूद हैं।


संक्षेप में:

  • लक्ष्य सेन का सफर खत्म,

  • शी यू की का दबदबा कायम,

  • प्रणौय-सिंधु से अब उम्मीदें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *