रायपुर-कोरबा में सड़क पर गुंडागर्दी और महिला का गुस्सा! VIDEO वायरल

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायपुर और कोरबा से दो चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं।
एक तरफ रायपुर की सड़कों पर 10-15 लड़कों का गैंग एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है, तो दूसरी तरफ कोरबा में एक महिला ने शराबी मनचले को चप्पलों से सबक सिखाया
दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं।


रायपुर में सड़क पर गुंडागर्दी

लोकेशन: साइंस सेंटर रोड, पंडरी थाना क्षेत्र
क्या हुआ:

  • 10-15 युवकों ने एक युवक को घेरकर दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा।

  • लात-घूंसों के साथ कड़े (लाठी जैसी चीज) से भी वार किया गया।

  • आसपास के लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में
पंडरी थाने के निरीक्षक कमलेश देवांगन ने बताया कि

  • अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

  • वायरल वीडियो की जांच शुरू हो गई है, आरोपियों की पहचान की जा रही है।

  • जल्द गिरफ्तारी होगी।

स्थानीय शिकायत:

  • साइंस सेंटर रोड पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा।

  • लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त कम होने से घटनाएं बढ़ रही हैं।


कोरबा में महिला ने मनचले को चप्पलों से कूटा

लोकेशन: मानिकपुर चौकी क्षेत्र, बुधवारी बाईपास रोड
क्या हुआ:

  • महिला ‘दीदी ठेला’ नाम से ठेला लगाती हैं।

  • नशे में धुत युवक दुकान पर आया, गाली-गलौज और अश्लील इशारे करने लगा।

  • महिला का सब्र टूटा और उसने चप्पलों से युवक की जमकर पिटाई की।

  • वीडियो में महिला युवक का कॉलर पकड़कर बदतमीजी पर सवाल पूछती दिख रही हैं।

महिला की शिकायत:

  • पहले भी कई बार बदसलूकी की शिकायत पुलिस को दी, कार्रवाई नहीं हुई

  • मजबूर होकर खुद कदम उठाया।


बड़ी तस्वीर:

  • रायपुर की घटना ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • कोरबा की घटना से साफ है कि महिलाएं अब खुद बदतमीजों को सबक सिखाने से पीछे नहीं हट रहीं।

  • सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया। कड़े से भी वार किया गया।
    युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया। कड़े से भी वार किया गया।
    10-15 लड़कों ने युवक से मारपीट की। दौड़ाया फिर जमकर लात-घूंसे बरसाए।
    10-15 लड़कों ने युवक से मारपीट की। दौड़ाया फिर जमकर लात-घूंसे बरसाए।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *