बॉलीवुड के ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर गुस्से में एक मिमिक्री आर्टिस्ट को स्टेज पर ही डांटते नजर आ रहे हैं। वजह? उस आर्टिस्ट की मिमिक्री सुनील को “इतनी घटिया” लगी कि उन्होंने सरेआम उसे फटकार लगाते हुए कहा,
“जब सुनील शेट्टी बोलता है, तो मर्द की तरह बोलता है… ये बच्चे की तरह बोल रहा था। मिमिक्री करनी है तो ढंग से करो।”
क्या था पूरा मामला?
भोपाल के करोंद इलाके में एक इवेंट के दौरान एक लोकल आर्टिस्ट ने सुनील शेट्टी की मशहूर फिल्मों के डायलॉग्स की मिमिक्री की। लेकिन एक्टर को ये बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने मंच पर ही कलाकार को टोका और कहा:
“इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। सिर्फ बाल बांधने से कोई सुनील शेट्टी नहीं बन जाता। एक्शन फिल्में देखी होती तो बोलने से पहले सोचता।”
बेचारे मिमिक्री आर्टिस्ट ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन सुनील का गुस्सा कम नहीं हुआ।
सोशल मीडिया का रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर सुनील शेट्टी को लेकर मीम्स और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई।
-
एक यूजर ने लिखा: “इतना घमंड ठीक नहीं अन्ना!”
-
दूसरे ने कहा: “सीनियर होने का मतलब ये नहीं कि किसी नए कलाकार को पब्लिक में शर्मिंदा करो।”
-
कई लोगों ने इसे “ओवररिएक्शन” बताया, तो कुछ ने सुनील का पक्ष भी लिया कि “गलत मिमिक्री आर्ट को खराब शोकेस करती है।”
सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट
हाल ही में सुनील ‘केसरी वीर’ और ‘हंटर सीजन 2’ में नजर आए थे। जल्द ही वे ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।